सफदरगंज। बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक मैरिज लॉन में शादी के फेरे से ठीक पहले हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। लखनऊ-बाराबंकी हाईवे पर आयोजित इस शादी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती ने मौके पर पहुंचकर खुद को दूल्हे की पहली पत्नी बताया और जमकर हंगामा किया।
दरअसल लखनऊ के गोसाईगंज इलाके के एक गांव से दूल्हा बारात लेकर बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक मैरिज लॉन में पहुंचने वाला था। दुल्हन के घरवाले और मेहमान पहले से मौजूद थे। लोग दूल्हे के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे इसी बीच।एक युवती वहां पहुंची और दावा किया कि बारात लाने वाला युवक उसका पति है और दोनों के बीच कोर्ट केस भी चल रहा है। युवती का कहना था कि दूल्हे ने अपनी पहचान छिपाने के लिए नकली नाम-पता शादी के कार्ड पर छपवाया है।
युवती ने यह भी बताया कि दूल्हा असल में सीतापुर का निवासी है। मौके पर हंगामा इतना बढ़ गया कि डायल 112 की पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस के आने के बाद लोग मैरिज लॉन छोड़कर चले गए, जिससे पूरा परिसर खाली हो गया। हंगामे की जानकारी जब दूल्हे को मिली तो उसने बीच रास्ते से ही बारात वापस ले जाने का फैसला किया। इस बीच युवती ने एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।