बाराबंकी। जिले के निबलेट तिराहा स्थित उपभोक्ता भंडार बेगमगंज में इंडस हॉस्पिटल का उद्घाटन सोमवार को भव्य समारोह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शेख मौलाना अब्दुल सुब्हान, सदर विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव, और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि यह जिले और शहर का सौभाग्य है कि अब यहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो अब तक केवल राजधानी और बड़े शहरों में ही देखने को मिलती थीं। उन्होंने इस पहल के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन को बधाई दी। इंडस हॉस्पिटल के संस्थापक ए. के. रहमान ने उद्घाटन समारोह में बताया कि हमने इस हॉस्पिटल में हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है, ताकि मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में न जाना पड़े। हमारी प्राथमिकता जनपदवासियों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करना है।
डॉ. कर्नल आर. के. गुप्ता ने जानकारी दी कि हॉस्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हम नई तकनीक का उपयोग कर मरीजों के शीघ्र इलाज का हर संभव प्रयास करेंगे। इंडस हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक ए. के. रहमान ने बताया कि जनपद में पहली बार रोबोटिक सर्जन द्वारा ओपीडी, आर्थोपेडिक सर्जरी, और जॉइंट रिप्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर डॉ. अविक राय, डॉ. मोकर्रम जा, डॉ. एस. तिवारी, डॉ. वाटिका तिवारी, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. संगिधा श्रीवास्तव, डॉ. एस. एन. दुबे और डॉ. सुनील कुमार सहित जिले के कई गणमान्य डॉक्टर एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। इस उद्घाटन कार्यक्रम में जिले के संभ्रांत नागरिक, जनप्रतिनिधि अन्य लोग उपस्थित रहे। इंडस हॉस्पिटल के उद्घाटन ने जिले को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की दिशा में एक नया आयाम दिया है।