ब्युरो रिपोर्ट--
बाराबंकी जिले में छठ पूजा पर रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर डॉग स्क्वायड और पुलिस टीम के साथ सीओ ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। बाराबंकी सीओ सिटी ने नगर कोतवाली पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम के साथ बाराबंकी रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर सघन चेकिंग की। चेकिंग अभियान के दौरान गुजरने वाली ट्रेनों और बस स्टेशन पर यात्रियों का सामान चेक किया गया। हालांकि डॉग स्क्वायड और पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस की सघन चेकिंग को देखकर यात्रियों में सुरक्षा का भाव रहा।
बता दें कि छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ के चलते डीजीपी ने सुरक्षा को लेकर गाइड लाइन जारी की है। डीजीपी के आदेश के बाद बाराबंकी सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने मंगलवार की शाम नगर कोतवाली पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम के साथ बाराबंकी जंक्शन और बस अड्डे पर सघन जांच अभियान चलाया। सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी के साथ नगर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी, पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड टीम साथ रही। जांच अभियान के दौरान डाउन की ट्रेनों, प्लेटफार्म पर प्रतीक्षरत यात्रियों का सामान चेक किया गया। इसके अलावा आसपास के रेल पटरियों और स्टेशन परिसर में चेकिंग की गई। वहीं नगर कोतवाली स्थित बस अड्डे पर भी यात्रियों का सामान डॉग स्क्वायड और पुलिस टीम ने चेक किया। पुलिस की सघन चेकिंग को देखकर यात्रियों में सुरक्षा का भाव रहा।