बाराबंकी।जिले में छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने नगर विकास मंत्री एके शर्मा शहर के नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर पहुंचे। उनके साथ चेयरमैन शीला सिंह वर्मा भी मौजूद रहीं। नगर विकास मंत्री ने छठ घाटों और मार्गों में श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था मिले, उन्हें कोई परेशानी न हो, इसके लिए जरूरी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री एके शर्मा ने कहा कि नागेश्वर नाथ मंदिर समेत जिले के अन्य घाटों पर छठ मैय्या की पूजा होती है। श्रद्धा के साथ लोग वहां जाकर पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि सिंगल प्लास्टिक का उपयोग न हो, घाटों में इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए।
मंत्री ने कहा कि छठ की तैयारियों में कोई कमी न हो सके इसीलिए हम आए हैं। अधिकारी सभी घाटों पर व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं। साफ-सफाई पूरी हो चुकी है। छठ का त्योहार लाखों लोगों की भागीदारी वाला है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि फूल व पूजन सामग्री को इधर-उधर न फेंके।
साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने श्रद्धालुओं से स्वच्छ, सुरक्षित, जीरो वेस्ट, प्लास्टिक मुक्त छठ पर्व मनाने के साथ स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।