कोठी बाराबंकी । जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोठी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 27 किलो 19 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका, एक मारुति डिजायर कार, दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन और 450 रुपये नकद बरामद किए हैं।
बता दें पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में तस्करों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह और क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ आलोक पाठक के पर्यवेक्षण में कोठी पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने ग्राम सोहावा के पास नहर किनारे हिम्मतपुर से अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र रामेश्वर यादव (निवासी सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ) और तुलसीराम उर्फ नंद कुमार पुत्र मायाराम रावत (निवासी करीमाबाद मलौली, थाना सतरिख, बाराबंकी) को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के खिलाफ कोठी थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।