कुर्सी बाराबंकी। जिले में संदिग्ध व्यक्तियों, वांछित अभियुक्तों और वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बाराबंकी की कुर्सी पुलिस ने बुधवार और बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वारंटी और पांच वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 16 अभियुक्तों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई।
बता दें कि कुर्सी पुलिस की पहली कार्रवाई में तीन शातिर चोर गिरफ्तारों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिलें और एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त 1. अंकित पुत्र त्रिवेणी (निवासी दशहरा बाग, टिकैतगंज) 2. भीम पुत्र रामकिशुन (निवासी दशहरा बाग, टिकैतगंज) 3. शिवा पुत्र विनोद (निवासी मितौली, लखीमपुर) शामिल हैं। इनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिलें- सीडी डीलक्स (UP32 F 4598), यामाहा R15 (UP32 NQ 6299), स्प्लेंडर प्लस (UP32 KX 8895) तमंचा और दो जिंदा कारतूस (.12 बोर) बरामद हुई हैं। बता दें कि यह यामाहा R15 को 15 दिन पहले टिकैतगंज कस्बे से चोरी किया गया था। स्प्लेंडर प्लस को टिकैतगंज चौराहे से एक हफ्ते पहले चुराया गया था और सीडी डीलक्स को 8 महीने पहले देवा से चुराया गया था। गिरफ्तार किए गए यह शातिर चोर चोरी की गई मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उनका इस्तेमाल कर रहे थे।
वहीं कुर्सी पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में चोरी की गई 5 बकरियों और घटना में प्रयुक्त डिजायर कार (UP 32 BP 4050) समेत 1430 रुपये नकद बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक- हफीज उर रहमान पुत्र हबीब उर रहमान (निवासी रामगंज, लखनऊ) और दूसरा अभियुक्त अय्यूब पुत्र स्व. आलम (निवासी सीताबिहार कॉलोनी, लखनऊ) का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन अभियुक्तों ने 4 दिसंबर को कुर्सी कस्बे से बकरियों की चोरी कर उन्हें बेचने की योजना बनाई थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के साथ 5 बकरियों और घटना में प्रयोग की गई डिजायर कार को भी बरामद किया है। बता दें कि बाराबंकी जिले में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर अपराध और चोरी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियान में पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है।