सफ़दरगंज बाराबंकी । राजकीय बालिका इण्टर कालेज सफदरगंज में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पर विजयी प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को कालेज की प्रिन्सिपल डॉ अर्चना पाण्डेय एवं राजकीय हाईस्कूल न्यामतपुर की प्रधानाचार्या डॉ रेनू सिंह द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। शनिवार को प्रतियोगिता के समापन पर कालेज की प्रिन्सिपल डॉ अर्चना पाण्डेय ने प्रतिभागी छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद सभी छात्राओं के लिए शारिरिक व्यायाम है। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को प्रिन्सिपल डाॅ अर्चना पाण्डेय ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रवक्ता विभा वर्मा, शालिनी मिश्रा आदि शिक्षक मौजूद रहे।