मसौली बाराबंकी। आदर्श ग्राम पंचायत चंदवारा मे प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा संचालित लाइवलीहुड कार्यक्रम के तहत गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फूड प्रोसेसिंग को कोर्स की शुरुआत ग्राम प्रधान रमेश जयसवाल द्वारा की गयी।
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने एव हुनरमंद बनाने के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत महिलाओं को फूड प्रोसेसिंग का कोर्स संचालित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को बाजार मांग के अनुसार, फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण प्रदान करना एवं उनको बाजार से जोड़कर आत्म निर्भर बनाना हैं । जिसमें केक, पिज़्ज़ा, मोमोज, पानी पूरी बनाना आदि शामिल हैं । इस कार्यक्रम को संचालित होने में ग्राम प्रधान रमेशचन्द्र जयसवाल व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की तरफ से लाइवलीहुड कोऑर्डिनेटर दीपक यादव, भूपसिंह, हिमांशू त्रिवेदी, कृष्णचन्द्र सिंहअदनान खान,संजय श्रीवास्तव,रीतू, मोहित कुमार व मास्टर ट्रेनर दामिनी, बब्लू आदि उपस्थित रहे।