रामसनेहीघाट बाराबंकी । जिले में रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के बीरउमरापुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना घटी। खेत जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। अचानक मधुमक्खियां के हमले से बुजुर्ग व्यक्ति कुछ समझ पाता उससे पहले ही मधुमक्खियां ने उसे बुरी तरह काटना शुरु कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
बता दें कि बुजुर्ग व्यक्ति पर मधुमक्खियां के हमले को देखकर आसपास खेतों पर मौजूद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बुजुर्ग व्यक्ति को पूरे झुंड की मधुमक्खियां काट रही थी। मधुमक्खियां के हमले से बुजुर्ग व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहा था, लेकिन मधुमक्खियां उसे छोड़ नहीं रही थी। जिसे देखकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के लिए तुरंत पुआल जलाया।