नवनगंज बाराबंकी। बाराबंकी में एक लड़की को इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजना और कॉल करके परेशान करना लड़के को महंगा प़ड़ गया। पीड़ित लड़की ने लड़के के खिलाफ थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने एक युवक पर इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज पोस्ट करने और फोन पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि नगर कोतवाली के सरावगी मोहल्ला निवासी सोनू यादव द्वारा इंस्टाग्राम पर उसे अश्लील कमेंट पोस्ट किया जा रहा है। इतना ही नहीं सोनू द्वारा अपहरण की भी धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा उसे बार-बार फोन करके परेशान किया जा रहा है। जिससे वह डरी हुई है।
वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सोनू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लड़की की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।