सफ़दरगंज बाराबंकी । जिले में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर इन दिनों रोड मरम्मत का काम यात्रियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। शादी-विवाह के सीजन में हाईवे पर रोजाना कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है, जिससे आम जनता के साथ एम्बुलेंस और सेना के वाहन भी फंसे नजर आ रहें हैं। सोमवार को यह नजारा एक बार फिर देखने को मिला जहां जिले के सफदरगंज चौराहे से कई किलोमीटर लंबा जाम घंटो लग रहा।
बता दें कि सोमवार की शाम को बाराबंकी के सफदरगंज चौराहे से शुरू हुआ जाम कई किलोमीटर तक फैल गया। इस जाम में घंटों तक यात्री फंसे रहे। एंबुलेंस और सेना के वाहनों को भी रास्ता नहीं मिल पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर रोड मरम्मत के कारण वाहनों की गति काफी धीमी हो गई है। इसके अलावा शादी-विवाह के सीजन में बढ़े यातायात ने स्थिति और गंभीर कर दी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम के कारण एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवाओं के वाहन भी समय पर अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। सफदरगंज चौराहे पर फंसे यात्री नाराज दिखे और प्रशासन से तत्काल समस्या के समाधान को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की लेकिन यातायात बादल होने में घंटा लग गए।