बाराबंकी। जुमलेबाजी में ये सबके गुरु हैं ऐसे ही इन्होंने 2012 में सत्ता में आने के लिए मुसलमानों को 18% आरक्षण देने और सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का वादा किया था ऐसे ही आजकल ये बड़े अंबेडकरवादी और संविधान रक्षक बने हुए हैं. लेकिन जब तक सत्ता में थे, तो दलितों का सबसे ज्यादा नुकसान इन्होंने ही किया था अखिलेश यादव असल मुद्दे से लोगों का ध्यान बांटने में बहुत माहिर है। पसमांदा मुस्लिम को तरजीह न देनी पड़े, उसे वाजिब हक से वंचित रखने के लिए अखिलेश यादव ने सिर्फ़ वोट बैंक बनाए रखा हैं मुस्लिम जब यादव से दो गुना वोट पसमांदा मुस्लिम करते पर आठ फ़ीसदी वाले यादवो को ही हिस्सेदारी दी हैं।
यह बात आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने अपने बयान में कही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा का डर दिखा वोट लेते चली आ रही हैं हिस्सेदारी के नाम पर सिर्फ़ धोखा जिसको पार्टी का डर दिखा कर वोट लिया यादवों से दुगना वोट ले रहे थे उन्होंने एक भी पसमांदा मुस्लिम को लोकसभा का टिकट नहीं दिया इससे बड़ा धोखा और क्या हो सकता हैं पसमांदा मुस्लिम समाज को सिर्फ़ वोट बैंक की तरह से इस्तेमाल किया आज तक किसी पसमांदा मुस्लिम को राज्यसभा भी नहीं भेजा है। यह हाल तब हैं जब यादवों से दोगुना वोट देकर पसमांदा मुसलमान ने समाजवादी पार्टी की यूपी में कई बार सरकार बनवाई। इसके बावजूद इस समाज को पिछड़ेपन का दंश सहने के लिए अकेला छोड़ दिया गया। सपा मुखिया ने इस समाज की कभी सुध नही ली और न ही तरक्की के लिए अब तक कोई सकारात्मक रुख ही दिखाया। संगठन में हिस्सेदारी से पूरी तरह वंचित रखने के लिए उनकी कोशिश हमेशा से रही है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल सपा मुखिया अखिलेश यादव को पसमांदा समाज के लिए कुछ करना न पड़े या फिर इस समाज की नाराजगी जगजाहिर न हो जाये इसलिए सारस के पीछे दौड़ लगा रहे हैं। जबकि खुद संवैधानिक पद पर रह चुके हैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि सपा सत्ता में रही, राज्यसभा में लोगों को भेजा, संगठन का कई बार विस्तार किया पर अब तक उनको पसमांदा मुसलमान नजर नही आया। वह अभी भी बिरादरी मोह में फंसे हुए हैं और अशराफ मुसलमानो को खुश रखने के लिए सारी जोर आजमाइश कर रहे हैं।आबादी पचासी फ़ीसदी पसमांदा मुसलमानो की और हिस्सेदारी पंद्रह फ़ीसदी वालों को आने वाले उपचुनाव में इनका बुरा हॉल होने से कौन बचा सकता हैं हिस्सेदारी नहीं तो वोट नही।