ब्युरो रिपोर्ट--
नवाबगंज बाराबंकी ।जीआरपी पुलिस को बृहस्पतिवार को एक बड़ी सफलता मिली। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से 294 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। जब्त की गई शराब की कुल कीमत लगभग 48 हजार रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश रेलवे पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार और पुलिस अधीक्षक, रेलवे अनुभाग, लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अभियान का उद्देश्य ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट और मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना है। पुलिस ने इस कार्रवाई में रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान चार अलग-अलग बैगों से शराब बरामद की। इनमें 1. लाल रंग का बैग- जिसमें 40 क्वार्टर बोतलें (ब्रांड - सेंट्रल प्रोविंस) 2. आर्मी रंग का बैग- जिसमें 46 क्वार्टर बोतलें (ब्रांड - सेंट्रल प्रोविंस)। 3. लाल रंग का ट्रॉली बैग- जिसमें 24 क्वार्टर (ब्रांड - ऑल सीजन) और 48 क्वार्टर (ब्रांड - सेंट्रल प्रोविंस)। 4. नीला रंग का ट्रॉली बैग- जिसमें 100 बोतलें (ब्रांड - रशियन नाइट) और 36 क्वार्टर (ब्रांड - ऑल सीजन) कुल मिलाकर, बरामद शराब की मात्रा 48.600 लीटर है। इस मामले में जीआरपी बाराबंकी थाने में मुकदमा संख्या 48/24, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। शराब बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सोनवीर सिंह, हेड कांस्टेबल सेवाराम यादव, हेड कांस्टेबल अनूप कुमार, और कांस्टेबल विकास सिंह शामिल थे।