मसौली बाराबंकी। दुकान की ऊपर से गुजरे विद्युत तार के जरिये दुकान की इंगल मे उतरे करंट से एक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झूलस गया जिसे एम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
थाना एवं कस्बा मसौली निवासी सुशील कुमार सैनी की फूल की दुकान मसौली चौराहा पर स्थित है बुधवार को दुकान पर सुशील की लड़का एस कुमार सैनी बैठा था। दुकान के उपर से बिजली के तार गुजरे है दुकान पर लगे लोहे के ईगल में बिजली उतरने के कारण एस कुमार चपेट में आ गया। जिनको आनन-फानन में ऐम्बुलेंस से सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।