ब्युरो रिपोर्ट--
बाराबंकी।"राईन एकता कॉन्फ्रेंस व सम्मान समारोह" एक महत्वपूर्ण सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय की एकता और समर्पण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत आल इंडिया जमीयत उर राईन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अब्दुल्स्स्लाम ने कहा कि हमें राजनीतिक पार्टियों से कोई भी हिस्सेदारी अभी तक नही मिली है।अगर ऐसा ही रहा तो हम लोग इसका खुल के पार्टी का विरोध करेंगे।अभी तक न समाजवादी पार्टी,कांग्रेस,बसपा या बीजेपी किसी ने भी हम लोगो को कोई हिस्सेदारी नहीं दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन के उद्देश्यों और पिछले कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। हम सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।"
कांफ्रेंस में विशिष्ट अतिथि आल इंडिया पसमांदा महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने अपने संबोधन में कहा कि जात से जमात तक हमे एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा, की राजनीतिक पार्टियों से हमे कोई हिस्सेदारी नहीं मिली है जिसका हम खुलके विरोध करेंगे।हम अपने समाज के लोगो से अपील करते है कि जिन पार्टीयों से हम लोगों को हिस्सेदारी नही मिली है हम उनको वोट न करे। पूरा पसमांदा समाज एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करे।हमें बच्चों को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत करते रहना चाहिए "कार्यक्रम में विशेष रूप से नवनिर्वाचित मंडी पदाधिकारियों को 51 किलो का माला पहनाकर सम्मान किया गया सम्मानित होने वाले व्यक्तिय और सामाजिक कार्यकर्ताओं का समावेश था। इन लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करके समाज को प्रेरित किया है। समारोह के दौरान, हर सम्मानित व्यक्ति ने अपने अनुभव साझा किए और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश जमीयत उर राईन जिनकी अध्यक्षता में कार्यक्रम में सम्पन हुआ प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हमे एक होकर समाज को आगे लेकर जाना है तभी हमलोग सफल होंगे कार्यक्रम आये हुए सभी का सुक्रिया भी अदा किया।
पत्रकारों ने कार्यक्रम के दौरान विचारों का आदान-प्रदान किया और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने राईन एकता के प्रयासों की सराहना की और इसे एक उदाहरण के रूप में पेश किया कि कैसे संगठनात्मक सहयोग से सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब हम सब मिलकर काम करते हैं, तो हम एक उज्ज्वल भविष्य की दिशा में बढ़ सकते हैं। राईन एकता का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष एकराम राईन, हाजी अहमद राईन, इस्माइल राईन , बिहार जमीयत उर राईन के अध्यक्ष व ऑल इण्डिया जमीयत उर राईन के तमाम पदाधिकारी आदि हज़ारो लोग उपस्थित थे