ब्युरो रिपोर्ट--
नवाबगंज बाराबंकी। जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के नाका पैसार स्थित एचडीएफसी बैंक में आज दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। घटना के समय बैंक में ग्राहक और कर्मचारी मौजूद थे जिन्होंने तुरंत परिसर खाली कर दिया।
बताया जा रहा है कि बैंक समय में आग लगने के कारण अंदर मौजूद ग्राहकों में भय और हड़बड़ी का माहौल बन गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए बैंक से बाहर भागे। इस दौरान कर्मचारियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और फायर इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल कर आग बुझाने का प्रयास किया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
प्रशासन ने बैंक परिसर को सुरक्षित किया और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। अभी शॉर्ट सर्किट को घटना का कारण बताया जा रहा है। घटना के कारण बैंक का कार्य काफी प्रभावित हुआ है। फिलहाल बैंक प्रबंधन नुकसान का आकलन कर रहा है। हालांकि समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ी दुर्घटना टल गई।