नवाबगंज बाराबंकी। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पद पर कुलदीप मिश्रा की नियुक्ति के बाद उनके समर्थकों और संगठन के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। कुलदीप मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी हिंदुओं को एक मंच पर आना होगा।
बता दें कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राम ने कुलदीप मिश्रा को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया। इस अवसर पर संगठन के सैकड़ों पदाधिकारियों ने उनका मिठाई खिलाकर स्वागत किया। नवनियुक्त महासचिव के बाराबंकी जनपद आगमन पर समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान कुलदीप मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमें एकजुट होना होगा। आज के समय में हिंदुओं पर अत्याचार और धर्म परिवर्तन के मामले बढ़ रहे हैं जो चिंताजनक है। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुए अत्याचार का परिणाम दोषियों को भुगतना होगा।
कुलदीप मिश्रा ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। हमें इस अभियान को और मजबूत करना होगा। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के मिशन को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा के साथ संस्कृति को बचाना हमारी प्राथमिकता है। संगठन हर परिस्थिति में सनातन धर्म और हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा।
कुलदीप मिश्रा ने सभी हिंदू संगठनों और समाज से अपील की कि वे धर्म, संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए एकजुट हों। उन्होंने कहा कि संगठन इस दिशा में हर संभव प्रयास करेगा और धर्मनिष्ठ लोगों को साथ जोड़ने का काम करेगा। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों और समर्थकों ने एक स्वर में हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई।