कुर्सी बाराबंकी। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में कुर्सी थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान, नकदी, और घटना में प्रयुक्त एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है।
बता दें कि कुर्सी थाने की पुलिस ने हबीबपुर गांव के मोड़ के पास से दो अभियुक्तों रामचंद्र पाल पुत्र मनोहर पाल निवासी उपरेहत्तापुर, सीतापुर और मोहम्मद अतीक पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी खदरा चुंगी, लखनऊ, को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 1 गैस सिलेंडर, 1 बाल्टी,1 टिफिन और 1 बैडमिंटन किट बैग और 1 जोड़ी पायल, 1 अंगूठी और 6200 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक ऑटो रिक्शा नं. यूपी 34 बीटी 3032 भी बरामद किया है। पुलिस जांच में पता चला कि अभियुक्तगण रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। उन्होंने करीब साढे तीन माह पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़री और दो माह पूर्व ग्राम अमरसंडा में चोरी की घटनाएं की थीं। इन मामलों में थाना कुर्सी में मुकदमे दर्ज हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर चोर हैं जो रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से चोरी करते थे। अभियुक्तों से बरामदगी और पूछताछ के आधार पर अन्य मामलों की जांच की जा रही है।